विचार समिति ने योग शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया

सागर। विचार समिति द्वारा मैजेस्टिक प्लाजा में शांतिरत्नम आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र के साथ मिलकर सुबह सात बजे योग शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। योग गुरू डॉ. पुरूषोत्तम मुनिरथिनम द्वारा योग कराया गया। आयुर्वेदाचार्य डॉ. सौरभ भारिल्य ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।

विचार समिति अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि मैं छह माह से डॉ. पुरूषोत्तम मुनिरथिनम और डॉ. सौरभ भारिल्य के मार्गदर्शन में योग कर रहा हूं। अभी तक की उम्र में सबसे ज्यादा फिट महसूस कर रहा हूं। कोरोनाकाल में मेरा वजन बहुत बढ़ गया था वह कम हो गया है। पूर्व में वजन कम होने से कमजोरी महसूस करते थे परंतु उचित योग और व्यायाम से वजन भी कम हुआ और कमजोरी भी नहीं आई बल्कि शरीर मजबूत हो रहा है। आप सभी से आग्रह है कि इस आयुर्वेद संस्थान से स्वास्थ्य लाभ लें।

चैकअप कैंप में डॉ. बबीता बशीर, डॉ. सेंथिल कुमार, डॉ. शुभी जैन ने सहयोग किया।

इस अवसर पर सुनीता अरिहंत, संध्या रांधेलिया, ज्योति सराफ, मनोज प्रीति जैन, नीलू सागर, रजनी जैन, सुधीर जैन, मंजू सतभैया, मंजू जैन, आलोक जैन, नरेन्द्र साहू, ज्योति जैन, अनुराग विश्वकर्मा, मयंक जैन, आशीष पाठक, शकुंतला जैन, मुक्ता जैन आदि ने योग शिविर का लाभ उठाया।

#vicharsamiti#sagar#womanpowered#yoga#yogdhyan#collector#MahilaShakti#ngo#socilaigarape#SmartCitySagar#cm

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *