विचार संस्था द्वारा संचालित ‘मोहल्ला विकास परियोजना’ के तहत गुरु गोविंद सिंह वार्ड व् मढ़िया विट्ठल नगर के (कोऑर्डिनेटर) देवेंद्र वर्मा जी ने दोनों टीमों को एक साथ 16से 30 वर्ष के युवा भाई बहिनों को खेल गतिविधि, योग ध्यान ,रक्त दान का महत्व तथा बेरोजगार युवा साथियों को हथकरघा के माध्यम से रोजगार जैसे महत्व पूर्ण अवसर प्रदान कराने हेतु मोहल्ले में गतिविधियों का आयोजन किया गया ।