*सागर..विचार संस्था..24.5.20..जागरूकता अभियान के अंतर्गत विचार जागरूकता रथ की शुरुआत आज राधा तिराहा से कटरा मस्जिद, कीर्ति स्तंभ, परकोटा, तीन बत्ती, कोतवाली, बड़ा बाजार से मोती नगर होते हुए ब्रिज के पास आईटीआई, नई गल्ला मंडी से वापस धर्म की टाल पगारा रोड, खुशीपुरा, विश्व भारती स्कूल से भगवान गंज, कबूला पुल, अप्सरा टॉकीज में मास्क और सैनिटाइजर जल वितरण करते हुए भृमण किया गया।*
*विचार संस्था की समस्त टीम सभी देशवासियों, नगर वासियों से अपील करती है, आप अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए परिवार के सभी सदस्यों को इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करवाते रहें।*