रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री विनीत जी (ताले) एवं सचिव श्री निमेष भाई जी द्वारा विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री कपिल मलैया जी एवं सचिव कुमारी आकांक्षा मलैया जी को कोरोना लाक्डाउन के समय संस्था द्वारा किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब सागर का इस सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।