सागर…विचार संस्था 4.8.20..”बीज से पेड़ योजना”.विचार संस्था द्वारा विचार सेवकों जिसमें सहायक, समन्वयक, पालक, मोहल्ला परिवारों और सहयोगी संस्थाओं की मदद से घर-घर जाकर नर्सरी बैग उपलब्ध कराये जा रहे हैं। परिवारों को बैग उपलब्ध कराते हुए संस्था द्वारा जानकारी और समझाइस भी दी जा रही है, इस योजना के अंतर्गत घरों में उपयोग होने वाले फलों के बीज को एकत्र कर नर्सरी बैग में लगाने को कहा जा रहा है। बीज लगाने की विधि में नर्सरी बैग में एक-एक तिहाई मिट्टी, कच्ची खाद और रेत डालने की विधि बताई जा रही है। आम का बीज, जामुन, चीकू, अनार, अमरूद, नींबू, आमला, जैसे फलदार और पीपल, बरगद, कदम, नीम, जैसे पौधों को लगाने की अपील की जा रही है।योजना के बारहवें दिन तिलकगंज वार्ड, राजीव नगर लेहद्रानाका, धर्मश्री आंबेडकर वार्ड, ग्राम घूघर -1, घुघर -2 जाकर 323 परिवारों को नर्सरी बैग के सेट वितरित किये गये।
अभी तक संस्था 5059 परिवारों को नर्सरी बैग के सेट का वितरण कर चुकी है ।