Donate & help विचार अंत्योदय शिक्षा मुहिम हमारे देश में लगभग 3.22 करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित है। हमारे सागर में ऐसे अनगिनत बच्चे जो स्कूल मैं नामांकित हैं पर स्कूल नहीं जाते और जाते भी हैं तो उनका सीखने का स्तर बहुत कम है ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए समिति विचार अंत्योदय शिक्षा मुहिम चला रही है, जिसमें आप उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें।
