सागर ।
विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित कराने हेतु तिरंगा महामहोत्सव के पूर्व प्रदर्शन हेतु आज मकरोनिया से तिरंगा मानव श्रृंखला का आगाज हुआ जो बटालियन से शुरू होते हुए ड्रा.सर हरिसिंह गौर जी स्मारक से मकरोनिया चौराहा से सामुदायिक भवन से वापिस मकरोनिया चौराहे पर आकर संपन हुई।
लोग अति उत्साह के साथ इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए और साथ ही साथ एक्सीलेंस स्कूल, एम एल बी स्कूल बस स्टैंड, और मोहल्ला विकास योजना की टीम नई गल्ला मंडी सागर सहायक अनुराग विश्वकर्मा, समन्वयक श्रीमती मनीषा नामदेव व सभी पालकों के साथ तिरंगा महामहोत्सव का प्रदर्शन किया गया ।
सभी स्थानों पर इस वृहद राष्ट्रीय आयोजन की जानकारी दी और सपरिवार शामिल होने का आमंत्रण किया ।