भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक की शोभायात्रा का विचार समिति ने स्वागत कियासागर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2671वें जन्मकल्याणक पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का कटरा स्थित स्वदेशी वस्तु भंडार के सामने विचार समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।इस मौके पर विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि आज भी दुनिया के लिए भगवान महावीर स्वामी के उपदेश बहुत जरूरी हैं। अहिंसा का मार्ग अपना कर दुनिया को बचाया जा सकता है। वर्तमान में परिस्थितियां बहुत बिगड़ गई हैं। लोग हिंसा का मार्ग अपना कर अपना ही अहित करने लगे हैं।स्वदेशी वस्तु भंडार के सचिव अनिल अवस्थी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश ‘जियो और जीनो दो’ आज भी बहुत प्रासंगिक है।स्वदेशी वस्तु भंडार प्रबंधक सुनीता अरिहंत ने बताया कि भगवान महावीर के संदेशों को अपने जीवन में उतारकर सभी जीवों के प्रति हिंसा भाव से बचा जा सकता है तथा अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करने से किसी भी तरह का पाप भी नहीं लगेगा।कार्यक्रम में राजकुमार नामदेव, सौरभ रांधेलिया, नितिन पटैरिया, सूरज सोनी, मनोज जैन, रीतेश जैन, आकाश जैन, राहुल अहिरवार, विनय चौरसिया, जवाहर दाऊ, पूजा प्रजापति, पूजा लोधी भाग्यश्री राय, अरविन्द, ज्योति रैकवार श्रीकांत प्रजापति आदि उपस्थित थीं।
