विचार संस्था: नवचेतना शिविर का आयोजन
विचार संस्था द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला विकास योजना के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग का नवचेतना शिविर का आयोजन सुभाष नगर शास्त्री वार्ड विनीता जोशी जी जिनके 28 सदस्य व खुशिपुरा सुभाष नगर समन्वयक अमित शर्मा जी जिनके 23 सदस्य ने मिलकर शिविर का प्रशिक्षण प्राप्त किया । यह प्रशिक्षण आकांक्षा दीदी ने दिया।