50 पेड़ तैयार करने का प्रण लिया
सागर.. विचार संस्था…29.7.20…. विचार संस्था की सचिव आकांक्षा मलैया ने ‘बीज से पेड़ योजना’ के अंतर्गत घर स्थित बालकनी, टेरिस गार्डन में बीज से 50 पेड़ तैयार करने का प्रण लिया जिसमें आज घर में रखे फलों से नर्सरी बैग में बीज रोपण किया।