सागर…विचार संस्था…30.8.20 “प्रकृति वंदन” कार्यक्रम
सागर…विचार संस्था…30.8.20 एक हजार विचार परिवारों ने मिलकर ‘प्रकृति वंदन कार्यक्रम’ मनाया।30 अगस्त को ‘प्रकृति वंदन कार्यक्रम’ हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन के आह्वान पर सम्पन्न हुआ जिसमें सागर की विचार संस्था ने इस आयोजन में सहभागिता रखते हुए विचार परिवारों को व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से सभी जानकारियों के साथ […]